Republic Day Shayari In Hindi

Republic Day Shayari In HindiDownload Image
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
Happy Republic Day

नफ़रत बुरी है न पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा… न मेरा… न इसका… न उसका
वे सबका वतन है सम्भालों इसे.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जब गिरे धरा पर,कर्तव्य निभाकर
भारत के खातिर सब लहू बहाकर
जब अमर तिरंगा ओढ़े लौटे अपने घर
द्वार-द्वार गूँजा भारत माता की जय का स्वर.
Happy Republic Day 2021

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा.

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुसलमान और हिन्दुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.

कितनों ने फांसी का फंदा चूमा और जान गवाई है,
आजादी की हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है.
हैप्पी रिपब्लिक डे

इक बूँद लहू की जिन्दा है जब तक रग-रग में,
दुश्मन भारत का जिन्दा नही बचेगा जग में.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस के पर्व पर
नमन है आजादी के वीरों को,
प्राणों की आहुति देकर
तोड़ा गुलामी की जंजीरों को.

आपके जज्बातों पर कोई सवाल न उठायें,
हिन्दुस्तान से इस कदर प्यार करके दिखाये.

अनेकों शहादत के बाद आजाद हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम.

जाति-धर्म के भेदभाव को भुलायें,
आओ मिलकर गणतंत्र दिवस मनायें.

हर धर्म इस देश की जान है,
हर धर्म देश भक्ति की पहचान है.

मुझे भारतीय होने पर अभिमान है,
भारत माँ की चरणों में शत-शत प्रणाम है.

माना दिल भारत को 15 अगस्त को मिली,
मगर धड़कने तो 26 जनवरी को ही मिली.

हिन्दू तू, मुसलमान तू
सिख तू, इसाई भी तू
आरती तू, अजान तू
ऐ वतन मेरे
जिस्म मैं, मेरी जान तू.

तिरंगे को पूरी देश भक्ति
के साथ फहराना मगर,
यह बात ध्यान रहे
कि यह सड़कों पर न फेका जायें,
किसी के पैरों के नीचे न आयें.

26 जनवरी शायरी
भारत की शान हमेशा बढ़ाऊंगा,
भगवान के मूरत जैसे दिल में बसाऊंगा,
अगर मिला मौका देश के काम आने का
तो बिना डरे हर मुसीबत से लड़ जाऊँगा.

भारतीय होने पर करिये गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ
हर घर के ऊपर तिरंगा लहराओ.

मेरे लहूँ के हर बूँद पर हिन्दुस्तान लिख देना,
और जब मैं शहीद हो जाऊं तो तिरंगे का कफन देना,
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना.

26 जनवरी स्टेटस
कभी कम नही होने देंगे भारत की शान को,
कभी नहीं भूलेंगे देश के वीरों के बलिदान को.

इस देश का जर्रा-जर्रा चन्दन है,
भारत माँ की चरणों में बंदन है.

इस दुनिया में जहाँ रहूँगा,
ऐ वतन मैं तेरा रहूँगा.

देश भक्तों से ही देश की शान है,
देश भक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है दोस्तों
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है.

लहराएगा तिरंगा अब आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आख हमारे हिन्दुस्तान पर.

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
खुशियाँ मनाओ फिर गणतंत्र दिवस आया है.

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सिर कटा सकते है लेकिन सिर झुका सकते नही.

मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है
छाती चीर कर देख लो अंदर हिन्दुस्तान है.

है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ,
मैं भारत में रहता हूँ
मातृभूमि की सेवा करता हूँ.
हैप्पी रिपब्लिक डे

मैं शिव भक्त हूँ जिसकी जटा में विराजमान है गंगा,
मैं देशभक्त भी हूँ जिसे प्राणों से प्यार है तिरंगा.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वो मातृभूमि स्वर्ग से भी सुंदर नजर आयें,
जिसकी माटी से आजादी की ख़ुशबू आयें.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मरते दम तक मेरी जुबान पर इक नाम रहेगा,
मेरा भारत महान है और हमेशा महान रहेगा.
नमामि पूण्य भूमि भारत

26 जनवरी को झंडा तभी खरीदना,
जब 26 जनवरी के बाद भी उसका सम्मान कर सको.

आप सभी को 72वें गणतंत्र दिवस
26 जनवरी की हार्दिक बधाई.
जय माँ भारती

जान हथेली पर लेकर आगे बढ़ता हूँ,
मैं सरहद पर अपनों के लिए लड़ता हूँ.
भारत माता की जय

परम पुनीत गणतंत्र हमारा,
आओ मिलकर जय-गान करें,
अतुल्य भारत की जय गाथा
संग संस्कृतियों का बखान करें.
अतुल कुमार सिंह

वह वीर धन्य है और क्या कहूँ,
देश के काम आये जिसका लहू.
जय हिंदी जय भारत

पूरे भारत में देशभक्ति का खुमार छाया है,
ख़ुशी से जश्न मनाओ फिर से 26 जनवरी आया है.
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं

ऐ मेरे वतन के लोगो खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये.
हैप्पी रिपब्लिक डे

हर्षित हो तिरंगा लहरायेंगे,
देश भक्ति का गीत गुनगुनायेंगे,
यह वादा करते है आपसे
दुनिया में सबसे प्यारा देश इसे बनायेंगे.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दाग गुलामी का धोया है जान लुटाकर,
दीप जलायें है कितने दीप बुझाकर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर इस आजादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
भारत माता की जय

बंजर पर भी फूल खिलायें,
भारत को स्वर्ग से सुंदर बनायें,
आओ सबको प्रेम से गले लगायें
हम गणतंत्र दिवस का पर्व मनायें.
गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएं

26 जनवरी देश भक्ति शायरी हिंदी में
मातृभूमि ऐसी जिसे कोई ना छोड़ पायेगा,
माँ-बेटे का रिश्ता कोई ना तोड़ पायेगा,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए हर सांस रहे.

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,

जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं .

देश भक्तो के बलिदान से ,
स्वतनत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …
हैप्पी गणतंत्र दिवस

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द
Happy Republic Day

“ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Republic Day.

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

आओ देश का सम्मान करे शहीदो की शहादत याद करे एक बार फिर से राष्ट्रा की कमान..
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे.. आओ.. गन्तन्त्र दिवस का मान करे

भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
हॅपी रिपब्लिक डे

“ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है बचालो इसे,

जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो,
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे!!
हॅपी रिपब्लिक डे

“वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !!
Happy Republic Day

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.

मैं इसका हनुमान हूँ , ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है||

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
Happy 26 January!

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
Jai Hind Happy Republic day.

पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
Happy Republic Day

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • 26 January Happy Republic Day
  • Republic Day Status In Hindi
  • Happy Republic Day Shayari Pic In Hindi
  • Happy  Republic Day in Hindi
  • Happy Republic Day
  • Happy Republic Day
  • Desh Bhakti Shayari
  • Happy Republic Day In Hindi Shayari

Leave a comment