Republic Day Status In Hindi

Republic Day Status In HindiDownload Image
मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान करता हूं…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

क्यु मरते हो यारो “Sanam” के लिये,
यें न देगी दुपट्टा “Kafan” के लिये,
मरना हो तो मरो “Watan” के लिये,
“Tiranga” तो मिलेगा “Kafan” के लिये,

तैरना है तो समंदर में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा है…
प्यार करना हो तो वतन से करो,
बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है…
आप सभी को गणराज्य दिन की शुभकामनाये

गांधी स्वप्न जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करें वो विरों का त्याग,
जिनसे भारत गणतंत्र बना…
Happy Republic Day

झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है…
खुशनशीब होता है वो खुन
जो देश के काम आता है…
भारत माता की जय
गणतंत्र दिन की शुभकामना

अलग है भाषा, धरम जात
और प्रांत, बेश, परिवेश…
परंतु
हम सबका है एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में

जाती अलग, धर्म अलग पर सबका एक ही नारा है,
भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है…

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछकर की नहीं जाती…

मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो सिर्फ एक बात का #गर्व हैं,
मैं “भारत” का हूँ और “भारत” मेरा है

यह बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…

ना सर झुका है कभी,
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जिये
सच में जिंदगी है वही
Live like a true INDIAN.

जय जवान, जय किसान,
East of west, India is the best…. ~ वंदे मातरम्~

136 करोड़ लोग जिसके प्यार में पड़े है…
वो है
मेरा India
मेरा भारत…
Happy Gantantra Din

ना Dimag से,
ना Rango से,
ना Greeting से,
ना Gift से,
आपको *जश्ने आजादी मुबारक* direct दिल से…
Happy Republic Day

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Desh Bhakti Shayari
  • Republic Day Shayari In Hindi
  • Happy  Republic Day in Hindi
  • Happy Republic Day Shayari Pic In Hindi
  • Happy Republic Day
  • Happy Republic Day
  • 26 January Happy Republic Day
  • Happy Republic Day Hindi Status

Leave a comment