Shubh Prabhat Shri Krishna Images And Quotes (शुभ प्रभात श्री कृष्ण के इमेजेस और कोट्स)

Shubh Prabhat Shri Krishna Images And QuotesDownload Image
हरे कृष्णा राधे कृष्णा
धर्म माता की तरह हमें पुष्ट करता है,
पिता की तरह हमारा रक्षण करता है,
मित्र की तरह खुशी देता है और
संबंधिओ की भांति स्नेह देता है।
शुभ प्रभात शुभ दिवस
श्री राधे कृष्ण की कृपा से आपका हर पल शुभ सुंदर एवं खुशियों से भर हो।

Shubh Prabhat Krishna Images And QuotesDownload Image
जीवन” में “तकलीफ़“ उसी को आती है,
जो हमेशा
“जवाबदारी“
उठाने को तैयार रहते है,
और जवाबदारी लेने वाले
कभी हारते नही,
या तो “जीतते” है,
या फिर “सिखते” है.
“हिम्मत से हारना,
पर हिम्मत मत हारना ”
Good Morning

Shubh Prabhat Quote On GodDownload Image
शुभ प्रभात जय श्री कृष्ण
“जिस तरह थोड़ी सी औषधि भयंकर रोगों को शांत कर देती है, उसी तरह ईश्वर की थोड़ी सी स्तुति बहुत से कष्ट और दुखों का नाश कर देती है।”

Good Morning Krishna Hindi ImagesDownload Image
अधरं मधुरं वदनं मधुरं नयनं मधुरं हसितं मधुरं ।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥१॥

वचनं मधुरं चरितं मधुरं वसनं मधुरं वलितं मधुरं ।
चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥२॥

वेणुर्मधुरो रेणुर्मधुरः पाणिर्मधुरः पादौ मधुरौ ।
नृत्यं मधुरं सख्यं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥३॥

गीतं मधुरं पीतं मधुरं भुक्तं मधुरं सुप्तं मधुरं ।
रूपं मधुरं तिलकं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥४॥

करणं मधुरं तरणं मधुरं हरणं मधुरं रमणं मधुरं ।
वमितं मधुरं शमितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥५॥

गुञ्जा मधुरा माला मधुरा यमुना मधुरा वीची मधुरा ।
सलिलं मधुरं कमलं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥६॥

गोपी मधुरा लीला मधुरा युक्तं मधुरं मुक्तं मधुरं।
दृष्टं मधुरं सृष्टं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥७॥

गोपा मधुरा गावो मधुरा यष्टिर्मधुरा सृष्टिर्मधुरा ।
दलितं मधुरं फलितं मधुरं मधुराधिपते रखिलं मधुरं ॥८॥

Shubh Prabhat Shri Krishna Govind Hare MurariDownload Image
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
हे नाथ नारायण…॥
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा॥
हे नाथ नारायण…॥
॥ श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…॥

Download Image
शुभ प्रातः वंदन जय श्री कृष्ण
ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है ||
जिसको दिल का हाल बताने के लिए, लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े ||

Shubh Prabhat Krishna ImageDownload Image

Shubh Prabhat Ishwar Ki MeharbaniDownload Image
शुभ प्रभात जय श्री कृष्ण
वो तैरते-तैरते डूब गए,
जिन्हें खुद पर गुमान था,
और वो डूबते डूबते भी तैर गए
जिनपर खुदा मेहरबान था।

Good Morning Hindi Krishna ImageDownload Image

Shubh Prabhat Shri Krishna Govind He Ram NarayanDownload Image
श्रीकृष्ण गोविंद हे राम नारायण, श्रीपते वासुदेवाजित श्रीनिधे।
अच्युतानन्त हे माधवाधोक्षज, द्वारकानायक द्रौपदीरक्षक।।
भावार्थ- हे कृष्ण, हे गोविन्द, हे राम, हे नारायण, हे रमानाथ, हे वासुदेव, हे अजेय, हे शोभाधाम, हे अच्युत, हे अनन्त, हे माधव, हे अधोक्षज ( इंद्रियातीत), हे द्वारकानाथ, हे द्रौपदीरक्षक मुझ पर कृपा कीजिये।

Suprabhat Mukam Karoti VachalamDownload Image
सुप्रभात
मूकं करोति वाचालं पंगु लंघयते गिरिम्। यत्कृपा तमहं वन्दे परमानन्द माधवम्।।
भावार्थ – जिनकी कृपा से गूंगे बोलने लगते हैं, लंगड़े पहाड़ों को पार कर लेते हैं, उन परम आनंद स्वरुप श्रीमाधव की मैं वंदना करता हूँ॥ ॐ ॐ ॐ

Shubh Prabhat Krishna With CowsDownload Image

Shubh Prabhat Krishna Quote On KarmaDownload Image

Good Morning Sundar Suvichar Krishna PicDownload Image

Suprabhat Radhe RadheDownload Image

Radhe Radhe SuprabhatDownload Image

Suprabhat KrishnaDownload Image

Suprabhat Om Namo Bhagvate VasudevayDownload Image
ॐ भगवते वासुदेवाय नमो नम:
श्री कृष्णाय नमस्तुभ्यं
वासु देवाय ते नम :
प्रणत क्लेश नाशाय :
गोविन्दाय नमो नम
अच्युतं केशवं राम नारायणं
कृष्ण दामोदरं वासुदेवं हरि
श्रीधरं माधवं गोपिका वल्लभं
जानकी नायकं राम चंद्रं भजे॥
॥ सुप्रभात ॥

Shubh Prabhat Status KrishnaDownload Image
मन अक्सर कहता है
” ईश्वर ” से कुछ मांग ले
आत्मा रोक देती है यह कहकर कि
प्रभु ने जितना दिया है
क्या में उसके काबिल भी था
सुप्रभात

Download Image
हे कान्हा, हे गिरधर गोपाल..
करूँ मैं तुझसे बस एक ही बिनती….
आजादी की कभी शाम न होने पाए,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने पाए,
भारतीयों की नस नस में बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने पाए!
सुप्रभात ☀ जय श्री कृष्ण
भारत माता की जय

Download Image

Download Image
सुप्रभात
बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बन्धन.

Download Image
सुप्रभात मित्रो
भक्ति में भक्त का झुकना अनिवार्य होता है
तभी भगवन को भक्त स्वीकार्य होता है।

Download Image
उस दिन हमारी सारी
परेशानियां खत्म हो जाएंगी,
जिस दिन हमें यह यक़ीन
हो जाएगा की..
हमारा हर काम ईश्वर की
मर्ज़ी से होता है!
सुप्रभात शुभ दिन
जय श्री कृष्ण

Download Image
सुख भी मुझे प्यारे है, दुःख भी प्यारे है
छोड़ू मैं किसे..प्रभु.. दोनों ही तुम्हारे है
सुख में तेरा शुक्र करू, दुःख में फ़रियाद करूँ
जिस हाल में तू रखे मुझे, मैं तुम्हे याद करू
जय श्री कृष्ण

Download Image
सुप्रभात जय श्री कृष्ण
सरे जग को देनेवाले, में क्या तुज़को भेंट चढ़ाउ।
जिसके नाम से आये खुशबु, में क्या उसको फूल चढाऊँ।
वो तैरते तैरते डूब गए, जिनको खुद पर गुमान था।
और वो डूबते डूबते भी तर गए, जिन पर तू मेहरबान था।

Download Image
सुप्रभात जय श्री कृष्णा 🙂

Download Image
शुभ प्रभात जय श्री कृष्णा

Download Image
सुप्रभात ..!! जय श्री कृष्णा..!!
सब कुछ हासिल नहीं होता सफर-ए-ज़िन्दगी में यहाँ,
किसी का “काश” तो…किसी का “अगर” छूट ही जाता है…!!
खुबसूरत रिश्ता है ‘मेरा और खुदा’ के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और…कम वो देता नही….!!

Download Image
इंसान अपना वो चेहरा
तो खूब सजाता है,
जिस पर
लोगों की नज़र होती है
मगर आत्मा को सजाने की
कोशिश कोई नही करता, जिस पर
परमात्मा की नजर होती हैं
सुप्रभात
जय श्री कृष्ण

Download Image

Download Image
ॐ भगवते वासुदेवाय नमो नम:
श्री कृष्णाय नमस्तुभ्यं
वासु देवाय ते नम :
प्रणत क्लेश नाशाय :
गोविन्दाय नमो नम अच्युतं
केशवं राम नारायणं कृष्ण
दामोदरं वासुदेवं हरिम्श्रीधरं
माधवं गोपिका वल्लभं जानकी
नायकं राम चंद्रं भजे ॥
॥सुप्रभात॥

Download Image
।।सुप्रभात।।।।जयश्रीकृष्ण।।

Download Image

Download Image
सुप्रभात! जय श्री कृष्ण

Download Image
सुप्रभात! जय श्री कृष्ण !

Download Image
सुप्रभात!
मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे |
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे ||
मुझे शिकवा ना हो कभी भी किसी से
मुझे सुःख और दुःख के पार जीना सिखा दे ||
जय श्री कृष्ण

Download Image

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Good Morning Jai Shri Krishna With Pink Rose
  • Bal Krishna Suprabhat
  • Krishna Shubh Prabhat
  • Bal Krishna Suprabhat
  • Bal Krishna Suprabhat
  • Krishna Shubh Prabhat
  • Krishna Shubh Prabhat

Leave a comment