Rakhi Shayari For Brother And Sister

भाई बहन के लिए राखी शायरी

प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा होता है भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है यह राखी का पावन त्यौहार।

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

राखी का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने,
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है।

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
भाल तिलक और खुशियों की बौछार,
बहनो का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

बधाई हो बधाई राखी हैं आई,
मेरी प्यारी बहिना ढेर सारी मिठाई लाई,
सबसे सुंदर राखी उसने मेरी कलाई पर सजाई,
आई रे आई खुशियों की बेला आई||

Leave a comment