परशुराम जयंती शायरी

अंगारे नहीं फौलाद है हम
परशुराम की औलाद है हम
ब्राह्मण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
जय श्री परशुराम

परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

आओ सब मनाये परशुराम जयंती
लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान
माँगे आशिष परमेश्वर से जप कर उनका नाम
जय परशुराम

गुरु है वो करण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
हैप्पी परशुराम जयंती

शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी
जय श्री परशुराम
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ
कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते
पैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

रमजान शायरी

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान।

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं।

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान ।

रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक

आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान

रमज़ान का चाँद दिखा रोज़े की दुआ मांगी,
रोशन सितारा दिखा आप की खैरियत की दुआ मांगी,
आप सभी को रमज़ान मुबारक

रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
ना रहे कोई इच्छा अधूरी,
आप सभी को रमज़ान मुबारक.

चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा,
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक.

शुभ प्रभात हिंदी शायरी

सुबह सुबह सूरज का साथ हो ,
परिंदों की आवाज हो ,
हाथ में चाय और यादो में आप हो ,
उस खुश नुमा सुबह की क्या बात हो .
गुड मॉर्निंग
शुभ प्रभात

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
शुभ प्रभात…!

उदास होने के लिए उम्र पड़ है,
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होटो से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है..
शुभ प्रभात

खुद पे भरोसा है तो, खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हार मत जाना,
ज़माना हो न हो, ये दोस्त का प्यार तेरे साथ है…
शुभ प्रभात दोस्त

“सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है;
मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
सुप्रभात!”

शुभ प्रभात
सुबह सुबह ज़िन्दगी कि शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो खास होती है;
हंस के प्यार से अपनों को शुभ दिवस बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप हि साथ होती हैं !

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं;
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं;
हो जायें आप भी इनमें शामिल;
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है;
शुभ प्रभात

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी…
शुभ प्रभात..!

छोटीसी जिंदगी है हँस के जियो
भूला के गम सारे दिल से जियो
अपने लिये ना सही अपनों के लिये जियो
शुभ प्रभात

फूलो की तरह महकते रहो,
तारों की तरह चमकते रहो,
नसीब से मिली हुई जिंदगी मे,
हसो ओर हसाते रहो.
शुभ प्रभात

इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो;
पहली किरण में पंछियों की चहक हो;
जब भी खोलो आप अपनी पलकें;
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात

गुड मोर्निंग हिंदी शायरी

जिंदगी छोटी नहीं होती हैं..
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं..!
जब तक रास्ते समझ मे आते हैं;
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता हैं
Good Morning

मान लिया है मैंने… नहीं आता
मुझे “मोहब्बत” जाताना
नादाँ तो तुम भी नहीं समझ सके
शायरियों में है जिक्र तुम्हारा
Good Morning

पलभर की भी तन्हाई तुम्हे नसीब न हो,
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
की तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो…
Good Morning

माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती…

सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते है हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाए हमारे Good Morning से…..

तकदीर से शिकायत की नहीं जाती
जिंदगी में हर चीज़ पायी नही जाती
याद तो आपको हर पल करते है
मगर यादें कभी किसी को दिखाई नहीं जाती..
Good Morning

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!!
Good Morning

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रहीं हैं; ठंडी लहरें एक ताजगी ला रहीं हैं! हो जायें आप भी इनमें शामिल; एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है! Good Morning

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है; चाँद को रात का मेहमान बनाया है; कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे मैसेज का; ठंडी हवाओं ने मुझे अभी-अभी बताया है!
Good Morning

बिन सावन बरसात नहीं होती; सूरज डूबे बिना रात नहीं होती; क्या करें कुछ ऐसे हालात हैं; आपकी याद बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
Good Morning

आशाएं ऐसी हो जो-
मंझील तक ले जाएँ
मंझील ऐसी हो जो-
जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो-
संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो-
याद करने को मजबूर करदे
Good Morning

जियो इतना की
ज़िंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना की
रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज़ को पाना तो
क़िस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतनी करो की
ईश्वर देने पे मजबूर हो जाए
Good Morning

हनुमान जयंती शायरी

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती

हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

महावीर जयंती शायरी

जिसने राग द्वेष कामादिक जीते सब जग जान लिया
सब जीवोको मोक्षमार्ग का निस्पृह हो उपदेश दिया
बुध्ध, वीर, जिन, हरि, हर, ब्रम्हा, या उसको स्वाधीन कहो
भक्ति-भाव से प्रेरित हो यह चित्त उसी में लीन रहो ||

विषयो की आशा नहि जिनके साम्य भाव धन रखते हैं
निज परके हित-साधन में जो निश दिन तत्पर रहते हैं
स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या बिना खेद जो करते हैं
ऐसे ज्ञानी साधू जगत के दुःख समूह को हरते हैं ||

रहे सदा सत्संग उन्ही का ध्यान उन्ही का नित्य रहे हैं
उन्ही जैसी चर्या में यह चित्त सदा अनुरक्त रहे हैं
नहीं सताऊ किसी जीव को झूठ कभी नहीं कहा करू
परधन वनिता पर न लुभाऊ, संतोशामृत पीया करू ||

अहंकार का भाव न रखु नहीं किसी पर क्रोध करू
देख दुसरो की बढती को कभी न इर्ष्या भाव धरु
रहे भावना ऐसी मेरी, सरल सत्य व्यव्हार करू
बने जहा तक इस जीवन में, औरो का उपकार करू||

मैत्री भाव जगत में मेरा सब जीवो से नित्य रहे
दींन दुखी जीवो पर मेरे उर से करुना – स्रोत बहे
दुर्जन क्रूर कुमार्ग रतो पर क्षोभ नहीं मुझको आवे
साम्यभाव रखु में उन पर, ऐसी परिणति हो जावे ||

गुनी जनों को देख ह्रदय में मेरे प्रेम उमड़ आवे
बने जहाँ तक उनकी सेवा करके यह मन सुख पावे
होऊ नहीं कृतघ्न कभी में द्रोह न मेरे उर आवे
गुण ग्रहण का भाव रहे नित दृष्टी न दोषों पर जावे ||

कोई बुरा कहो या अच्छा लक्ष्मी आवे या जावे
लाखों वर्षो तक जीउ या मृत्यु आज ही आ जावे
अथवा कोई कैसा ही भय या लालच देने आवे
तो भी न्याय मार्ग से मेरा कभी न पद डिगने पावे ||

होकर सुख में मग्न न फूले दुःख में कभी न घबरावे
पर्वत नदी श्मशान भयानक अटवी से नहीं भय खावे
रहे अडोल अकंप निरंतर यह मन द्रिन्तर बन जावे
इस्ट वियोग अनिस्ठ योग में सहन- शीलता दिखलावे ||

सुखी रहे सब जीव जगत के कोई कभी न घबरावे
बैर पाप अभिमान छोड़ जग नित्य नए मंगल गावे
घर घर चर्चा रहे धर्मं की दुष्कृत दुष्कर हो जावे
ज्ञान चरित उन्नत कर अपना मनुज जन्म फल सब पावे ||

इति भीती व्यापे नहीं जग में वृष्टी समय पर हुआ करे
धर्मनिस्ट होकर राजा भी न्याय प्रजा का किया करे
रोग मरी दुर्भिक्ष न फैले प्रजा शांति से जिया करे
परम अहिंसा धर्म जगत में फ़ैल सर्व हित किया करे ||

फैले प्रेम परस्पर जगत में मोह दूर हो राह करे
अप्रिय कटुक कठोर शब्द नहीं कोई मुख से कहा करे
बनकर सब “युगवीर” ह्रदय से देशोंनती रत रहा करें
वस्तु स्वरुप विचार खुशी से सब संकट सहा करे ||

– जुगल किशोर ‘युगवीर’

आंबेडकर जयंती शायरी

ममता,करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने

आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.।

गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना की नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो

श प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

रामनवमी शायरी

मन मे जिनके श्री राम हैं
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है
आपको राम नवमी की बधाई

राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए
हैप्पी राम नवमी

अयोध्या के वासी राम
रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम
सदा जपों हरी राम का नाम
हैप्पी राम नवमी

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

अयोध्या के वासी राम,
रघुकुल के कहलाये राम।
पुरुषों में है उत्तम राम,
सदा जपों हरी राम का नाम।
हैप्पी राम नवमी।

रघुवीर भक्त हितकारी
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे जो कोई
ता सम भक्त और नहिं होई

गरज उठे गगन सारा,
समुद् छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !