Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Swami Vivekananda Ke Anmol Suvichar Images ( स्वामी विवेकनंद के अनमोल सुविचार इमेजेस )
Download Image
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो –
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो.
अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों,
शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो,
और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो.
यही सफल होने का तरीका है.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका
उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहन करें,
और साथ ही साथ उस आदर्श को
सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया
और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि
बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए,
इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें,
हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं,
ना कि प्रकार के, क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
विश्व एक व्यायामशाला है
जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है,
फिर भी हर एक सत्य ही होगा.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते
तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,
इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं.
शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है,
जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे,
तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है,
और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है.
ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है,
तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
किसी की निंदा ना करें: अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं,
तो ज़रुर बढाएं. अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये,
अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं,
उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है.
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं.
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं
और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!
– स्वामी विवेकानंद
Download Image
उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो,
तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो,
धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो,
ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो.
– स्वामी विवेकानंद
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts