Kalyug Ke Suvichar Hindi Images ( कलियुग के सुविचार )

Download Image
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से
पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग
उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।

जिस पुरुष ने बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच तालमेल बिठा लिया…
.
लेटेस्ट कॉमेंट
बडिया है |
Sant Prakash
सभी कॉमेंट्स देखैंकॉमेंट लिखें
.
.
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है,
जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल
कर किसी और का फोन लगा दें ।

ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि,
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो,
लेने के देने पड़ जायेंगे

काम ऐसे करो कि लोग आपको
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं

जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।

Leave a comment