Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Muskurahat Hindi Suvichar Images ( मुस्कुराहट पर हिन्दी सुविचार इमेजेस )
संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी हैं, जिसे ईश्वर ने हँसने का गुण दिया हैं, इसे खोइए मत.
एक शौक बेमिसाल रखा करो, हालत जैसे भी हो,
होंठों पर हमेशा मुस्कान रखा करो।
हर छोटी सी मुस्कुराहट किसी के दिल को छू सकती है। कोई भी व्यक्ति खुश होकर नहीं पैदा होता, लेकिन हम सभी खुशी पैदा करने की क्षमता के साथ पैदा होते हैं।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम हैं,
उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं और
कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार हैं.
इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिए की…!
परिस्थिति भी आपको परेशान कर कर के थक जाए …!!
और जाते-जाते भी जिंदगी मुस्कुरा कर बोले कि
आपसे मिलकर खुशी हुई…!!!
जब जर्सी मुस्कान से फ़ोटो अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती,
इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो।
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “Out-of-Fashion” नही होता हैं…इसलिए Always Keep Smiling.
मुस्कुराहट वो हीरा हैं जिसे आप बिना खरीदें पहन सकते हैं.
आपकी एक मुस्कान इतिहास को नही बदल सकती पर आपकी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती हैं.
मुस्कुराओ,क्योकि आपकी हँसी किसी की
ख़ुशी का कारन बन सकती हैं ।
जीवन में मुश्किले तमाम हैं
फिर भी लबों में मुस्कान हैं,
क्योकि जीना हर हाल में हैं,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं। 🙂
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं,
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।
मुस्कान हैं जीवन का अनमोल ख़जाना,
मुस्कान से बनता हैं जीवन सुहाना,
सफ़लता का एक सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ भी हो जाये मुस्कान मत गवाना ।
एक हरा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे तो,
जितने वाला अपनी जित की ख़ुशी खो देता हैं,
यही हैं स्माइल की ताकद ।
बिंदास मुस्कुराओं क्या गम हैं,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।
मुस्कुराइए झूठ ही सही और तब तक मुस्कुराते रहे
जब तक सही मुस्कुराने की सच्ची आदत न बन जाये ।
किसी को भी
खुश करने का मौका मिले तो छोड़ना मत ,,,,
क्योंकि ,, वो फरीश्तेही होते हैं ..
जो किसी को मुस्कान देते हैं.
मुस्कराहट वो हीरा है
जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो
और
जब….तक यह हीरा आपके पास है
आपको सुंदर दिखने के लिये
किसी और चीज की जरुरत नहीं है
सदा मुस्कुराते रहिये
Sunday ho ya Monday always smile
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts