Rishtey Hindi Suvichar Images ( रिश्ते पर हिन्दी सुविचार इमेजेस )

Safal Rishtey Is Baat Par Nirbhar Karte HaiDownload Image
सफल रिश्ते इस बात पर निर्भर नहीं करते कि
हमारे बीच कितनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।
बल्कि इस बात पर निर्भर करते हैं कि हम कितने
अच्छे से मिसअंडरस्टैंडिंग से बच पाते हैं। 🙂

तलाश सिर्फ दिल को सुकून की होती है ! नाम रिश्तों का चाहे कुछ भी हो !!

रिश्ते भी ताश के पत्तों की तरह है, जब चाहा उठाकर इस्तेमाल किया और जब चाहा फेंक दिया।

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं,
या तो दिल के, या फिर आँखो के।।

आज मेरी माँ के बालों में गुंच हो गई और मेरे पिता इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। उस वक्त मेरे पति ने देखा ओर वह नजारा केमेरा में केद कर लिया। उस फोटो की मेने यह सुविचार ईमेज बनाईं है। पति-पत्नी के लिए यह एक महत्वपूर्ण संदेश है।🌹
ना बेटा निहाल करेगा, ना बेटी निहाल करेंगी,
एक दुसरे से बनाकर रखें, बुढ़ापे में वही देखभाल करेंगे।

सच्चे रिश्ते
महसूस करने वाले की ही आँखे नम होती है।
वरना, मतलब का रिश्ता रखने वालों की आँखो में ना तो शर्म होती है और ना ही पानी।

Leave a comment