Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
World Literacy Day Hindi Slogans
Download Image
विश्व साक्षरता दिवस
पूरे देश की है अब यही आवाज,
पढ़ा-लिखा हो हमारा समाज.
शिक्षा वह मजबूत है सीढ़ी,
जिससे आगे ही बढती जाए पीढ़ी.
जो जीवन में अशिक्षित रह जाता है,
वह एक दिन जरूर पछताता है.
बच्चों से इतना मत लो काम,
कि पढ़ने लिखने में लगे न उनका ध्यान.
गांधी जी का कहना,
तुम शिक्षित बनना.
देश को विकसित बनाना है,
तो जरूरी लड़कियों को पढ़ाना है.
घर में सभी को पढाओ और
परिवार में खुशहाली लाओ.
हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई,
मिलकर के सब करें पढ़ाई.
शिक्षित होंगे सभी जन,
विकसित होगा मेरा वतन.
अशिक्षा को तुम दूर भगाओ,
शिक्षा को तुम पास बुलाओ.
विकास की राह दिखाता है शिक्षा,
सबके मन बड़ा भाता है शिक्षा.
जब तुम शिक्षित हो जाओगे,
तुम क्या कर सकते हो दुनिया को दिखाओगे.
शिक्षा पर सबका समान अधिकार,
बेटा हो या बेटी सबको दो प्यार.
अशिक्षा की टीस मिटाओ,
अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ.
अब तक नही पढ़ा तो अब पढो,
धीरे ही धीरे सही मगर आगे बढ़ो.
पढने की कोई उम्र नही होती है,
हर उम्र में सीखो और पढ़ते रहो.
जिंदगी की यही बात समझ नही आई,
अक्सर किताब खोलते ही नींद क्यों आई?
वर्ल्ड लिटरेसी डे स्लोगन
ज्ञान और शिक्षा को बढाये,
इस खजाने को मुफ्त में लुटाये.
जब शिक्षित देश, समाज होगा,
तभी तो भारत में राम राज्य होगा.
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts