Slogans on World Literacy Day in Hindi

Slogans on World Literacy Day  in HindiDownload Image
विश्व साक्षरता दिवस
कर्तव्यों का बोध कराती, अधिकारों का
ज्ञान, शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान…

जहाँ ज्ञान का दीप है जलता,
वहाँ अँधेरा कभी न रहता.

शिक्षा हो जीवन का आधार,
शिक्षा के बिना सबकुछ है बेकार.

पढ़ी लिखी जब होगी माता,
घर की बनेगी भाग्य विधाता.

बहुत किया अबतक चूल्हा चौका,
लड़कियों को भी दो पढ़ने का मौका.

घर घर में फैलाता उजियारा है,
शिक्षा का अधिकार हमारा है.

जीवन में यदि बनना है महान,
तो परिश्रम से अर्जित करो ज्ञान.

हर उम्र में कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए,
आपका नाम इतिहास के पन्नो पर दीखना चाहिए.

शिक्षा तुम्हे जगाती है,
तुमको शोषण से बचाती है.

रोटी, कपड़ा और मकान
शिक्षा बनाता है सबको महान.

बड़े-बुजुर्गों सबका यहीं कहना,
शिक्षा से तुम कभी दूर मत रहना.

स्कूलों की बढ़ती फीस पर लगाम लगायें,
ताकि गरीब का बच्चा भी अच्छी शिक्षा पायें.

इंटरनेशनल लिटरेसी डे स्लोगन
अपने बच्चे को अपनी औकात से बढ़कर पढ़ाना,
तुम्हारी हर अधूरी ख्वाहिश को वो पूरा करेगा.

नफरतें बहुत पाल ली हमने,
चलो अब बच्चों को पढ़ाया जाएँ.

अशिक्षित गंवार नही कहलायेंगे,
अब बेटियों को भी खूब पढ़ायेंगे.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • World Literacy Day Slogans in Hindi
  • World Literacy Day in Hindi
  • Happy World Literacy Day Status in Hindi
  • World Literacy Day Status Hindi Pic
  • World Literacy Day Hindi Message Picture
  • World Literacy Day Hindi Whatsapp Pic
  • Happy World Literacy Day Hindi Pic

Leave a comment