World Literacy Day Slogans in Hindi

World Literacy Day Slogans in HindiDownload Image
विश्व साक्षरता दिवस
जब हर बच्चा स्कूल जाएगा,
तभी हर घर तरक्की कर पायेगा.

अपनी बेटी का मान बढ़ाना,
हर हाल में अब उसे पढ़ाना.

पढ़ाई-लिखाई से प्यार करना सिखाए
ताकि आपका बच्चा पढ़े बिना न रह जाये.

हर घर में चिराग जलेगा,
हर बच्चा स्कूल चलेगा.

उसी के जीवन का है मोल,
जो शिक्षा ग्रहण करे अनमोल.

शिक्षा का धन है सबसे न्यारा,
कभी न होता इसका बँटवारा.

पूरे देश की है अब यही आवाज,
पढ़ा-लिखा हो हमारा समाज.

जीवन के अन्धकार को मिटा दो,
ज्ञान का दीपक तुम जला दो.

जब घर घर में होगा शिक्षा का वास,
तभी होगा देश का पूरा विकास.

दादी-नानी, माँ-बेटी और बहना,
शिक्षा ही है अमूल्य गहना.

हर तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाएं,
आओ मिलकर सभी को शिक्षित बनाएं.

पढेंगे और दूसरों को भी पढ़ाएंगे,
इस तरह देश के विकास में योगदान कर पायेंगे.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Slogans on World Literacy Day  in Hindi
  • World Literacy Day in Hindi
  • Happy World Literacy Day Status in Hindi
  • World Literacy Day Status Hindi Pic
  • World Literacy Day Hindi Message Picture
  • World Literacy Day Hindi Whatsapp Pic
  • Happy World Literacy Day Hindi Pic

Leave a comment