Jivan Jine Ki Kala Hindi Suvichar Images ( जीवन जीने की कला हिन्दी सुविचार इमेजेस )

Jivan Jine Ki Kala Hindi SuvicharDownload Image
यदी हम अपने जीवन को भरपूर जी रहे है
तो हमें कभीभी समय की कमी की शिकायत नही रहती
और न कभी सम़य की कमी आड़े आती है ।

इन्सान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा दिल है,
और अगर वो ही साफ़ न हो तो चमकता चहेरा किसी काम का नहीं।

अंदाज हो ऐसा जिसे कोई नजर अंदाज न कर पाए
पहचान हो ऐसी कोई आपको भूल न पाए ।

जब हम किसी का मान रखते है
तो वह हमारी परवाह करता है।
जब किसी की हम परवाह करते है
तो वह सदा हमारा मान रखता है।

किसी को आदेश देने से पहले
खुद आदेश मानना जरूरी है।
क्योंकि बात उसीकी सुनी जाती है
जो खुद उन बातो पर अमल करते है।

किसी से झूठ बोलना सबसे बड़ी गलती है।
न रखो कभी झूठी बूनियादें किसका दिल टूटता है
याद रखो खूद का सबकुछ छूटता है।

वक़्त जब सिखा देता है और जब वक़्त से सीखते है
तो समझदारी भी ज्यादा आ जाती है।

कुछ रिश्ते जिंदगी मे बहुत जरूरी होते है
ऐसा ही उनका प्यार
वक्त पर अपने प्यार का इजहार न करो तो
पता नही दोबारा मौका मिले न मिले
क्योंकि गुजरा वक्त लौटकर नही आता
बाद मे फिर इंतजार ही रहजाता है।

अगर कुछ ज्यादा चाहिए तो उससे ज्यादा देना भी आना जरुरी है !
जिंदगी को बेहतर बनाये और बोले “थैंक्यू जिंदगी”।

किसीका प्यार और अपनापन
जीवन को खुशनुमा तो बनाता ही है।
साथ साथ खुदको अपनी अहमियत का भी एहसास करता है।
“प्यार जीवन के लिए ताकत है।”

अपनी कमजोरियों को दूर करके
आत्म विजेता बना जा सकता है।
और सबके दिल जित कर विश्व विजेता।

बुरी यादें रेत पर लिख दो
जो समय की लहरों में बाह जाये ।
अच्छी यादें पत्थर पर लिख दो
जिनको पढ़कर ख़ुशी की छवि सदा
साथ रहे और सुकून देती रहे ।

जीवन सबसे कठिन परीक्षा है,
बहुत से लोग असफल हो जाते हैं
क्योंकि वे दूसरों की नकल करने की
कोशिश करते हैं, यह महसूस नहीं करते
कि हर किसी का प्रश्न पत्र अलग है।

कुछ नही मिलता दुनियाँमे बगैर मेहनत
 मेरी खुदकी छाया भी तो
मुझे धूप मे आनेके बाद  मिली…

आपकी प्रतिष्ठा का बहुत अच्छा ख्याल रखो
क्योंकि यही है, जिसकी आयु आपसे ज्यादा है।

रिश्तो की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए
क्योकि दोनों को कामना मुश्किल है पर गँवाना आसान।

More Pictures

  • Kuchh Log Kismat Ki Tarah Hote Hai
  • Aapki Ek Muskan
  • Safal Rishtey Is Baat Par Nirbhar Karte Hai
  • Bura Vakt Batakar Nahi Aata
  • Saibaba Karm Quote In Hindi
  • Parivar Hindi Suvichar
  • Sukh Dukh
  • Jivan Me Hum Dosto Ko Kabhi Nahi Khote Hai

Leave a comment