Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Friendship Day Hindi Wishes, Messages Images ( मित्रता दिवस हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
सच्चे मित्र हृदय में रहते हैं,
रक्त जैसे ही तन में बहते हैं,
जो किया कृष्ण ने सुदामा से,
मित्रता तो उसी को कहते हैं।
हेप्पी फ्रेंडशीप डे!
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का भगवान होता है,
महसुस तब होता हैं,
जब वो जुदा होता है
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे
D – दूर होकर भी जो पास हो!
O – औरों से जो खास हो!
S – सबसे प्यारा जिसका साथ हो!
T – तकदीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो!
I – आई थिंक वो आप हो!
Happy Friendship Day
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते है,
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी है,
पर फूल उस में सारे गुलाब रखते है।
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे
ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए,
बहारों का गुलिस्ता हो तुम्हारे लिए,
कामयाबी की मंजिल हो तुम्हारे लिए,
बस एक प्यारा सा दोस्त बनके रहना हमारे लिए…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कितना खुश हुआ था तू
सुदामा के द्वार आने पर
नंगे पाँव दौड़ा तू उसे
घर अपने बुलाने पर
तीनों लोक लुटा दिये तूने
चावल के आधे दाने पर
मर जाऊँ श्याम मैं तो
तेरे ऐसे याराने पर
हेप्पी फ्रेंडशीप डे।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हर कदम पर इम्तेहान लेती है ज़िंदगी,
हर वक्त नया सदमा देती है ज़िंदगी,
हम ज़िंदगी से शिकवा कैसे करे,
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है ज़िंदगी।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई।
ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना.
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी की
आपको सताएंगे
जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना
जहा भी होंगे, चले आएंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर
इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आँसू पोछकर हँसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी
सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने
जीना सिखाया है मुझे.
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैंने कहा खुदा से,
क्या खूब दोस्त मिले है..
क्या खूब मैंने, किस्मत पाई है,
खुदा ने कहा हँसकर,
“संभाल कर रख पगले,
ये मेरी पसंद है जो तेरे हिस्से में आयी है…!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जितने है आसमान मे सितारे,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की बुरी नजर ना लगे,
हर कामयाबी कदम चुमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का आज यही दुआ है मेरी,
तू सदा खुश रहे यह इल्तिजा है मेरी…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
जिंदगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है!
इसलिए मेरी कद्र किया करो नादानो..
वर्ना फिर कहते फिरोगे,
“बहती हवा सा था वो,
यार हमारा था वो,
कहा गया उसे ढूंढो!”
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
फूलों से खूबसूरत कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
अब आपकी तारीफ क्या करू,
दोस्तों में आप जैसा कोई नहीं…
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं कहूँ और आप सुनो
वो अच्छी दोस्ती .
आप कहो और मैं सुनूँ
वो उससे भी अच्छी दोस्ती ,
पर मैं कुछ भी ना कहूँ
और आप समझ जाओ
तो वो हैं “सच्ची” दोस्ती .
सुप्रभात – Happy Friendship Day
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts