Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Happy Bhai Dooj Wishes, Messages Images In Hindi ( भाई दूज हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
भैया दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.
हेप्पी भाईदूज
दिल की यह कामना हैं कि आपकी जिन्दगी खुशियों से भरा हो,
आपके कदम चूमे चाँद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो.
हैप्पी भाई दूज
भाईदूज का त्यौहार
यक़ीनन है ख़ास
यूँ ही बनी रहे हमेशा
हमारे इस रिश्ते की मिठास
भाईदूज की शुभकामनाएं
भाई दूज के अवसर पर भाई,
सारे जहां की खुशियां तुझको दे दूँ !!
तोहफे में बस इतना देना,
जीवन की कठिनाइयों में साथ मेरा निभा देना !!
जग करे जब मुझको रूसवा,
मेरा मान-सम्मान बनाए रखना !!
हेप्पी भाईदूज
भाई बहन का रिश्ता है अनमोल,
जिसका लगा सका नहीं कोई मोल।
एक बहन करती है अपने भाई से मोहब्बत बेइंतेहा,
बस कर ना पाई उसे शब्दों में बयां।
कुछ तुम भी तो समझो उसकी मन की बात,
फिर होगी तुम्हारी बहन से सच्ची मुलाकात।
भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
हैप्पी भाई-दूज
शुभ प्रभात जय श्री कृष्ण
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभ कामनायें
आरती की थाली मैं सजाऊँ
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूँ
कभी न तुझ पर आएं संकट
ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूँ
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
भाई दूज की बधाई
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं मेरी बहना
तेरी बहुत याद आती है मेरी प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहिन का प्यार
इसी प्यार का प्रतिक है
भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहिन का प्यार
इसी प्यार का प्रतिक है
भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज
भाई दूज का ये दिन बड़ा ख़ास है
मन आस्था और सच्चा विश्वास है
खुश रहे यूँ ही, बहन तू
इस भाई के मन में, बस यही आस है
हैप्पी भाई दूज
खुष किस्मत होती हे वह बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लडना झगडना फिर प्यारसे मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
Happy Bhai Dooj
आरती की थाली मैं सजाऊँ
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूँ
कभी न तुझ पर आएं संकट
ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूँ
भाई दूज की शुभकामनाएं
यह त्यौहार है कुछ खास,
बनी रहे हमारे प्यार की मिठास
हैप्पी भाई दूज
आज का दिन बहुत खास है
बेहना के लिये कुछ मेरे पास है
तेरे सुकुन की खातिर ओ बहेना
तेरा भैया हमेंशा तेरे साथ है
Happy Bhai Dooj Dear Sister
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts