International Nurses Day Wishes In Hindi

International Nurses Day Wishes In HindiDownload Image
सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं

देश में नर्सिंग से जुड़े सभी कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज के कठिन समय में कोरोना जैसी महामारी के उपचार में आपका अथक परिश्रम सराहनीय है।
सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में आपके अतुलनीय योगदान के समक्ष संपूर्ण विश्व नतमस्तक है।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन की डोर हो तुम,
जीवन संचार हो तुम,
करती नैया पार हो तुम,
नर्स नहीं भगवान हो तुम.
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं

ना रातों को सो रही हो,
ना अपने दुखो में रो रही हो।
निजी सुखो को त्याग कर,
है देश से जुड़ाव तुम्हारा।
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,
है आम जनमानस से लगाव तुम्हारा।
Happy Nurses day

सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,
निस्वार्थ है बहाव तुम्हारा
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,
है जनमानस से लगाव तुम्हारा…
नर्स दिवस की शुभकामनाएं

ओ प्यारी नर्स
तुम करती हो सेवा का दान
कर रही तुम सबका इलाज
इस धरा पर तुम महान
तुम्हारे कर्तव्यो को बार बार प्रणाम .
नर्स दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

!!!अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस!!!
सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी
नर्स बहनों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,
हर काम तेरा कमाल है
है तहेदिल से आभार तुम्हारा,
तू इन्सानियत की मिसाल है।
नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विश्व नर्स दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment