Parivartan Sansar Ka Niyam Hai

Download Image
परिवर्तन संसार का नियम है।
जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है।
एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो,
दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो।
मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो,
फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment