Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Raksha Bandhan Hindi Wishes, Messages Images ( रक्षा-बंधन हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
Download Image
“मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहर।
ले आए ढ़ेर सारी खुशियां और भर दे आपके जीवन में कमियाबी के रंग हजार।
राखी मुबारक हो भैया !!”
Download Image
“राखी के पावन दिन पर बस यही कामना करती हूं भगवान से
सदा आपकी रक्षा करे और सदा आप पर खुशियां बरसाए।
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई।”
Download Image
रक्षाबंधन का त्यौहार बचपन की
यादों को याद दिलाने का स्रोत है,
बहन आती है भैया के घर
भैया का चेहरा खुशियों से ओतप्रोत हैं।
Happy Rakshabandhan
Download Image
लाखों में एक है तू बहना,
तेरा क्या कहना,
मेरी झूठी तारीफ को भी सच्चा समझती है
इतनी भोली है मेरी बहना,
विश्वास और प्रेम का है गहना।
Happy Raksha Bandhan to Sister!
Download Image
“जिसका आपके जैसा भाई हो, उसकी जिंदगी में खुशियों का सदा रहेगा वास।
खूब खुशियां और तरक्की से सजा हो आपका जीवन क्योंकि आप हो बहुत ही खास।
हैप्पी रक्षा बंधन।”
Download Image
खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Download Image
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार.
रक्षाबंधन की अनगिनत शुभकामनाये
Download Image
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर
बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधनकी बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Download Image
बहन भाई के जीवन में कभी
कम ना हो एक – दूसरे के प्रति प्यार,
खुशियां लाया है राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
Download Image
राखी का त्यौहार बहनों के चेहरे पर
लाता है खुशियों की बौछार,
बहन बांधती है भाई के राखी तो
भाई देता है बहन को ढेर सारा प्यार।
राखी की शुभकामनाएं
Download Image
लाखों में एक होता है तुम जैसा भाई,
मैं देती हूं तुम्हें रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।
Happy Rakshabandhan to Brother!
Download Image
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में
भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर
भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Download Image
रक्षाबंधन का त्यौहार आया है,
हर भाई-बहन के चेहरे पर खुशियां लाया है,
बहन ने भाई को राखी बांधने के लिए
खुशियों का थाल सजाया है।
Happy Raksha Bandhan
Download Image
राखी का त्यौहार आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
राखी बंधवाने के लिए बहन के
आगे भैया ने हाथ बढ़ाया है,
बहन ने भी मन ही मन में
सबसे अच्छा उपहार पाने का सपना सजाया है,
पर भाई तो है बड़ा कमी*ना जो बहन के लिए
रक्षाबंधन पर कुछ नहीं लाया है।
Happy Raksha Bandhan Sister
Download Image
मेरे भाई के चेहरे पर
सदा खुशियों के फूल खिले,
दुआ है मेरी भगवान से कि
हर जन्म में मुझे यही भैया मिले।
Happy Raksha Bandhan Brother
Download Image
परी से भी ज्यादा
खूबसूरत हो तुम,
खुशियों की सही मायनेमें
मूरत हो तुम,
क्या तारीफ करूं
तुम्हारी बहना
सारे संसार में सबसे
खूबसूरत हो तुम।
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई हो बहना!
Download Image
यह जिंदगी है जो हर रास्ते में कष्टों का कहर सी सहती है,
दूर होकर भी तू मेरे दिल में रहती है,
तेरी यादें खुशियों की लहर सी बहती है।
प्यारी बहन रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
Download Image
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Download Image
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
Download Image
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभेच्छा!!
राखी या रक्षा बंधन या रक्षा सूत्र बांधने की सबसे पहली चर्चा महाभारत में आती है, जहां भगवान कृष्ण को द्रौपदी द्वारा राखी बांधने की कहानी है. दरअसल, भगवान कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से चेदि नरेश शिशुपाल का वध कर दिया था. इस कारण उनकी अंगुली कट गई और उससे खून बहने लगा. यह देखकर विचलित हुई रानी द्रौपदी ने अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर कृष्ण की कटी अंगुली पर बांध दी. कृष्ण ने इस पर द्रौपदी से वादा किया कि वे भी मुश्किल वक्त में द्रौपदी के काम आएंगे. पौराणिक विद्वान, भगवान कृष्ण और द्रौपदी के बीच घटित इसी प्रसंग से रक्षा बंधन के त्योहार की शुरुआत मानते हैं. कहा जाता है कि कुरुसभा में जब द्रौपदी का चीरहरण किया जा रहा था, उस समय कृष्ण ने अपना वादा निभाया और द्रौपदी की लाज बचाने में मदद की.
Download Image
रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
Download Image
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसीकी नज़र न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
सुरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
आप सदा खुश रहो!
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
बहन चाहती प्यार दुलार
नही मांगती बडे उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशिया हजार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भईया,इसे बाँधे
राखी के अटूट बँधन में
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामाएं
Download Image
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
सुप्रभात मेरे प्यारे भाई!
तमन्ना करते हो जीन खुशियोंकी
दुवा है, वह खुशियाँ आपके कदमों मे हो
खुदा आपको वह सब हकिकत में दे
जो कुछ आपके सपनों में हो
आपका जीवन सदा मंगलमय रहे…
यही दुवा है दिल से..
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts