Raksha Bandhan Hindi Wishes, Messages Images ( रक्षा-बंधन हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
Download Image
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Download Image
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!
Download Image
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभेच्छा!!
राखी या रक्षा बंधन या रक्षा सूत्र बांधने की सबसे पहली चर्चा महाभारत में आती है, जहां भगवान कृष्ण को द्रौपदी द्वारा राखी बांधने की कहानी है. दरअसल, भगवान कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से चेदि नरेश शिशुपाल का वध कर दिया था. इस कारण उनकी अंगुली कट गई और उससे खून बहने लगा. यह देखकर विचलित हुई रानी द्रौपदी ने अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर कृष्ण की कटी अंगुली पर बांध दी. कृष्ण ने इस पर द्रौपदी से वादा किया कि वे भी मुश्किल वक्त में द्रौपदी के काम आएंगे. पौराणिक विद्वान, भगवान कृष्ण और द्रौपदी के बीच घटित इसी प्रसंग से रक्षा बंधन के त्योहार की शुरुआत मानते हैं. कहा जाता है कि कुरुसभा में जब द्रौपदी का चीरहरण किया जा रहा था, उस समय कृष्ण ने अपना वादा निभाया और द्रौपदी की लाज बचाने में मदद की.
Download Image
रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
Download Image
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसीकी नज़र न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
सुरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज
आप सदा खुश रहो!
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
बहन चाहती प्यार दुलार
नही मांगती बडे उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशिया हजार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भईया,इसे बाँधे
राखी के अटूट बँधन में
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामाएं
Download Image
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Download Image
सुप्रभात मेरे प्यारे भाई!
तमन्ना करते हो जीन खुशियोंकी
दुवा है, वह खुशियाँ आपके कदमों मे हो
खुदा आपको वह सब हकिकत में दे
जो कुछ आपके सपनों में हो
आपका जीवन सदा मंगलमय रहे…
यही दुवा है दिल से..
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts