Vishwakarma Jayanti Hindi Wishes, Messages Images

देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का वर्णन वेदों और पुराणों में किया गया है। देवी देवताओं के लिये अस्‍त्र-शस्‍त्रों का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा ने इन्द्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्ग लोक और रावण की लंका का भी निर्माण किया था। आज पूरे देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। विश्वकर्मा पूजा का कारोबारियों के लिए विशेष महत्व है।

इस मौके पर धन-धान्य और सुख-समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा के साथ कारखानों और ऑफिस आदि में मशीनों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से करोबार या बिजनेस में तरक्‍की होती है। आज के दिन लोग अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। हम यहां आपके लिए कुछ शानदार Wishes लेकर आए हैं। देखें…

विश्वकर्मा जयंती हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस

Vishwakarma Jayanti Photo In HindiDownload Image
वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ एवं सृष्टि के रचियता
भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती की आप और आपके पूरे परिवार कोसभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Vishwakarma Jayanti Message In HindiDownload Image
श्री विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं|
इस पावन अवसर पर मैं निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी से आप सभी की समृद्धि, खुशहाली, उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना करता हूँ|

Vishwakarma Jayanti Whatsapp Wish In HindiDownload Image
वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ एवं सृष्टि के रचियता
भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Vishwakarma Jayanti Shayari In HindiDownload Image
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Jayanti

Vishwakarma Jayanti Messages In HindiDownload Image
दिव्य वास्तुकार, सकल सृष्टि के रचयिता, रक्षक
और श्रुति धर्मा, आदि रचनाकार भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के
अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Vishwakarma Jayanti Wish In HindiDownload Image
विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!!

Vishwakarma Jayanti Status In HindiDownload Image
श्री विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं|
इस पावन अवसर पर मैं निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी से
आप सभी की समृद्धि, खुशहाली, उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना करता हूँ|

Shri Vishwakarma Jayanti Wish In HindiDownload Image
श्री विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं|
इस पावन अवसर पर मैं निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी से
आप सभी की समृद्धि, खुशहाली, उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना करता हूँ|

Vishwakarma Jayanti Image In HindiDownload Image
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Vishwakarma Jayanti Quote In HindiDownload Image
आद्य स्थापत्यविशारद,धातुकर्मी विश्वकर्मा जयंतीकी हार्दिक शुभेच्छा

Vishwakarma Jayanti Wishes In HindiDownload Image
शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Lord VishwakarnaDownload Image

Vishwakarma Jayanti Vishwakarma MantraDownload Image
विश्वकर्मा पूजा मंत्र
ऊं आधार शक्तपे नमः
ऊं कूमयि नमः
ऊं अनंतम नमः
ऊं पृथिव्यै नमः
ऊं श्री सृष्टतनया सर्वसिद्धया विश्वकर्माया नमो नमः.

Vishwakarma Jayanti Ki Hardik ShubhkamnaDownload Image
तू ही रचयिता है,
इस सृष्टि का है कर्मा,
सदा ही तेरी जय हो,
श्री बाबा विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामना

Jay Shree Vishwakarma BhagwanDownload Image

Happy Vishwakarma PoojaDownload Image
अद्भुत सकल सृष्टी कर्ता
सत्य ज्ञान सृष्टी जग हित धर्ता
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही
कोई विश्वमही जानत नाही
Happy Vishwakarma Pooja !

Vishvakarma Jayanti Par BadhaiDownload Image
शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं
सृष्टि के रचयिता भगवान
विश्वकर्मा जयंती पर बधाइयाँ

Vishvakarma Jayanti Ki ShubhechchhaDownload Image
विश्वकर्मा जयंती की शुभेच्छा

Vishvakarma Jayanti Ki ShubhkamnayeDownload Image
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

Vishvakarma Jayanti Ki Hardik ShubhkamnayeDownload Image
विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Vishwakarma GodDownload Image

Download Image

आइए पढ़ें श्री भगवान विश्वकर्मा के 108 नाम…

Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics In HindiDownload Image

ૐ जय श्री विश्वकर्मा भगवान जी की आरती

ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा।
सकल सृष्टि के कर्ता, रक्षक श्रुति धर्मा॥ ॐ जय…

आदि सृष्टि में विधि को श्रुति उपदेश दिया।
जीव मात्रा का जग में, ज्ञान विकास किया॥ ॐ जय…

ऋषि अंगिरा ने तप से, शांति नहीं पाई।
ध्यान किया जब प्रभु का, सकल सिद्धि आई॥ ॐ जय…

रोग ग्रस्त राजा ने, जब आश्रय लीना।
संकट मोचन बनकर, दूर दुःख कीना॥ ॐ जय…

जब रथकार दंपति, तुम्हरी टेर करी।
सुनकर दीन प्रार्थना, विपत हरी सगरी॥ ॐ जय…

एकानन चतुरानन, पंचानन राजे।
त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज, सकल रूप सजे॥ ॐ जय…

ध्यान धरे जब पद का, सकल सिद्धि आवे।
मन दुविधा मिट जावे, अटल शक्ति पावे॥ ॐ जय…

“श्री विश्वकर्मा जी” की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत गजानंद स्वामी, सुख संपति पावे॥ ॐ जय…

More Pictures

  • Shani Jayanti Whatsapp Pic In Hindi
  • Janaki Jayanti Wishes In Hindi
  • Happy Ganesha Jayanti Hindi Shayari Picture
  • Buddha Purnima Hindi Shayari Pic
  • Shubh Dhanteras Hindi Wish Pic
  • Chhath Puja Hindi Shubhkamna
  • Hug Day Shayari Picture
  • Happy Annapurna Jayanti Whatsapp Status Pic
  • Brother’s Day Shayari Photo In Hindi

One Comment on “Vishwakarma Jayanti Hindi Wishes, Messages Images”

Happy Vishwakarma Puja Wishes in Hindi says:

That’s really amazing Happy Vishwakarma Puja Wishes in Hindi. I love your collection thanks for sharing.

Leave a comment