Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
सकारात्मक सोच है,
तो मानसिक बीमारी दूर है
और जो शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ है
वो सुखी जरूर है.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संकल्प लें कि नकारात्मकता को
त्याग कर अपने मन को सकरात्मकता की तरफ केंद्रित करेंगे और
मन को तनाव मुक्त एवं स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे।
Download Image
क्रोध, लोभ, ईर्ष्यां आदि को हृदय से हटा दीजिये,
पूरा जीवन आपकी सुखी और समृद्धि होगा।
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
मस्तिष्क में खूबियां खूब है,
पर इसका स्वस्थ होना जरूरी है.
Download Image
अपने बातों और व्यवहार से किसी को
मानसिक रूप से कष्ट न दे. खुश रहे और ख़ुशी बांटें।
विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
इंसान भावनात्मक कष्ट ज्यादा सहते हैं,
अकेले में रो लेते हैं पर किसी से नहीं कहते हैं.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
समस्या को सोचकर चिंता करोगे
तो मानसिक विकार होगा,
जीवन में ईमानदारी से कर्म करोगे
तो खुद से प्यार होगा.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
सोच सकारात्मक हो तो सपने साकार हो जाते है,
सोच नकारात्मक हो तो मानसिक विकार हो जाते है.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
हर व्यक्ति के जीवन में जिम्मेदारी है,
पर मानसिक तनाव लेना बीमारी है.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
मन बीमार हो तो तन बीमार हो जाता है,
और उत्साह, उम्मीद, ख़ुशी सब खो जाता है.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
मानसिक बीमारी का भी इलाज है,
अगर आप शिक्षित और जागरूक आज है.
Download Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
मानसिक बीमार का जीवन भी योग्य है,
यदि आपका उन्हें भरपूर सहयोग है.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts