Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Govatsa Dwadashi/ Vasu Baras Hindi Wishes, Messages Images ( गोवत्स द्वादशी / बछ बारस हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
हर साल गोवत्स द्वादशी का पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है, जिसे बछ बारस (Bach Baras), वसु बारस (vasu Baras) भी कहा जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और गोवत्स द्वादशी की पूजा करती हैं. माना जाता है कि इस दिन गाय और बछड़े की पूजा करने से महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसके अलावा संतान की अच्छी सेहत और उसकी लंबी उम्र के लिए भी यह व्रत किया जाता है. दरअसल, गौ माता यानी गाय को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि गौ सेवा और पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
गोवत्स द्वादशी के दिन गौ माता की सेवा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन गाय और उसके बछड़े की पूजा की जाती है. इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस, विशेज और वॉलपेपर्स के जरिए गोवत्स द्वादशी यानी बछ बारस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
वसुबारस पर देवताओं के आशीर्वाद
आप पर बरसे ओर गाय की उदारता,
सौभाग्य, शांति और समृद्धि आप को
इस दीपावली पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ।
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार,
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.
बछ बारस की हार्दिक शुभकामनाएं
गायों की सेवा करो और बचाओ जान,
कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.
बछ बारस की हार्दिक शुभकामनाएं
गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम,
गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.
बछ बारस की हार्दिक शुभकामनाएं
घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज,
इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.
बछ बारस की हार्दिक शुभकामनाएं
गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल,
दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.
बछ बारस की हार्दिक शुभकामनाएं
जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है
तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है
वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्चित ही
वैभव को प्राप्त करता है ।
आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम वत्स सहित
बछडे सहित) पूजन कर दीपोत्सव को प्रारंभ करें ।
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
गोवत्स द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाये !
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts