Mauni Amavasya Images, Pictures and Graphics

मौनी अमावस्या माघ मास की अमावस्‍या को कहते है इसे माघी अमावस्‍या भी कहा जाता है। यह व्रत योग पर आधारित है, इस दिन बहुत से लोग मौन रहते है, इस दिन दान और स्‍नान का बहुत महत्‍व होता है। इसे उत्‍तर भारत में बहुत उत्‍साह से मनाया जाता है। इस दिन संगम में देवताओं का निवास होता है जिससे प्रयागराज, उत्‍तर प्रदेश में संगम पर स्‍नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस दिन गंगा स्‍नान का बहुत महत्‍व होता है। आप मौनी अमावस्‍या के बधाई संदेश नीचे प्राप्‍त करके आपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों, सगे-संबंधियों को भेज सकते है।