Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Raksha Bandhan Hindi Shayari Images ( रक्षा-बंधन हिन्दी शायरी इमेजेस )
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी ।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो,इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में.
हैप्पी रक्षाबंधन।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी कलाई पे राखी हमेशा सजी रहे बहिना,
जब-जब देखु, तेरी याद आती रहे सदा..
फूलों की तरह महके ज़िंदगी तेरी..
मुस्कुराहट तेरे चेहरे पे खिलखिलाती रहे बहिना…।
हैप्पी रक्षाबंधन।
याद आता है अक्सर
वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में
भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहिना यही है ज़िन्दगी का तराना।।
हैप्पी रक्षाबंधन।
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखे, भर आया मन।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है,
बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है,
बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है,
बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो यह रिश्ता इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है,
मेरी बहना
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts