Saksharta Abhiyan Slogans in Hindi

Saksharta Abhiyan Slogans in HindiDownload Image
विश्व साक्षरता दिवस
पढ़ाई और किताबों से
प्यार करो,
जीवन अपना उद्धार करो ।

उसका जीवन हो जाता है साकार,
जिसको है किताबों से प्यार.

जागरूक हो सब नर और नारी,
शिक्षित होने की सब करे तैयारी.

खुद को शिक्षित बनाओगे,
तभी शिक्षा की शक्ति को पहचान पाओगे.

ज्ञान ही हमें बचाता है,
और कर्तव्यों का बोध कराता है.

प्रगति से नहीं होगी दूरी,
जब सबकी साक्षरता होगी पूरी.

राम-श्याम तुम मानों मेरा कहना,
स्कूल में खूब मन लगाकर पढना.

अब कहती है दुनिया सारी,
शिक्षित होने की करो तैयारी.

शिक्षित हो परिवार हमारा,
यही हो हम सबका नारा.

रूखा-सूखा खायेंगे,
पर स्कूल जरूर जायेंगे.

बच्चों को शिक्षित बनाये,
खूब सारा पैसा कमायें.

ग्राम पंचायत करें सुनिश्चित,
गाँव का जन जन हो शिक्षित.

शिक्षा ही है श्रृंगार हमारा,
वरना व्यर्थ है जीवन सारा.

जिंदगी का हर दुःख-दर्द जाओ भूल,
मन लगाकर पढ़ो, सुख का खिलेगा फूल.

अगर आप स्थायी सफलता चाहते है,
तो फिर अपने बच्चों को क्यों नही पढ़ाते है?

तकदीर में लिखी गरीबी को मिटाना है,
तो हर मुसीबत सहकर बच्चों को पढ़ाना है.

पूरे देश का नाम बढ़ायेगा,
जब बच्चा अच्छी शिक्षा पायेगा.

अब मुसीबतों से डरते नही है,
अब रात के अंधेरों में पढ़ते है.

जिंदगी बेरहम, बेशरम, शरारती और सख्त है,
अब युवा भारत के पढ़ने और बढ़ने का वक़्त है.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Vishva Saksharta Diwas Hindi Image
  • Vishva Saksharta Diwas 8 September Hindi Image
  • 8 September Vishva Saksharta Diwas Hindi Image
  • 8 September Vishva Saksharta Diwas Hindi Picture
  • World Literacy Day Slogans in Hindi
  • Slogans on World Literacy Day  in Hindi
  • Vishva Saksharta Diwas
  • World Literacy Day in Hindi

Leave a comment